बदमाशों ने महिला दरोगा समेत चार पुलिस की जान लेने के लिए पिकअप से मारी टक्कर!
चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह की हालत गंभीर, वाराणसी में चल रहा है इलाज
जौनपुर। बुधवार देर रात पिकअप सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लगभग रात 12 बजे एक पिकअप वाहन सवार ने चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए। घायलों के इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। जिसमे चौकी प्रभारी की हालत गम्भीर बताई जा रही है।घटना के समय छह पुलिसकर्मी एक स्कूटी और दो बाइकों पर सवार थे। एसपी देहात शैलेन्द्र सिंह के अनुसार बदमाशो ने जानबूझकर पुलिस टीम के वाहनों की टक्कर मारी है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित कर दिया गया है, जल्दी ही सभी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।
बीती रात जलालपुर थाना के पराउगंज चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह अपनी टीम के साथ अलग अलग बाइक से क्षेत्र में किसी बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश देने जा रही थी , इसी बीच चौरी बाजार के पास पीछे से आयी पिकअप गाड़ी ने पुलिस की दो बाइको को टक्कर मारते हुए तेजी से भाग निकली। इस वारदात में चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए , सभी को पहले पास के अस्पताल ले जाया जहां पर हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी भेज दिया गया।
घटना में महिला चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अन्य घायल पुलिसकर्मियों को भी हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं और सभी का इलाज जारी है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वारदात को किसी पशु तस्कर ने अंजाम दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। एसपी सिटी, समेत कई आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल चौकी इंचार्ज का हालचाल लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पिकअप सवार बदमाशों ने जानबूझकर कर पुलिस टीम के बाइक को टक्कर मारी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिए जाएगा।