शॉट सर्किट से लगी आग
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_76.html
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के भकड़ी में रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे कमलेश यादव के छप्पर में आग लग गयी जिससे छप्पर में रखा खाद्यान्न सामाग्री जलकर खाक हो गया। पूछने पर कमलेश यादव ने बताया कि रात्रि का समय था। सब लोग सो रहे थे। अचानक आंख खुली तो देखा छप्पर धू—धूकर जल रहा था। जब तक कि लोग समझ पाते तब तक चार छप्पर व उसमें रखा गेहूं, चावल, हाल में खोदकर रखी लहसून, प्याज व कपड़े सब जल गये।
.jpg)
