पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने वालों को भेजा जेल
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_55.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी (नगर) देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने पुरानी रंजिश के विवाद करने वाले 4 अभियुक्तों और पिण्डरा में चकमार्ग निर्माण में बाधा डालने वाले एक अभियुक्त को हाजा लाने पर पूछताछ के दौरान आमादा फसाद पर उतारू होने पर अभियुक्त कुल 5 अभियुक्तों को शान्ति भंग की आशंका के अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस में प्रेषित कर कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेजा भेज दिया।पकड़े गये लोगों में मो0 सलमान पुत्र मो0 दिलबहार निवासी हिसारकोट मखदूमपुर, मो0 दिलशाद पुदत्र मो0 दिलबहार निवासी हिसारकोट मखदूमपुर, अंकित मोदनवाल पुत्र मनोज मोदनवाल निवासी रसूलाबाद, तौफीक खां पुत्र सह जमाल खान निवासी रसूलाबाद एवं राम अवध मौर्या पुत्र रामसूरत मौर्या निवासी पिण्डरा थान जफराबाद हैं।

