सत्ताइस दिन से लापता युवक का सुराग नहीं, बरसठी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी

पिता ने एसपी से लगाई गुहार, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप



जौनपुर । थाना बरसठी क्षेत्र के एक युवक के लापता हुए सत्ताइस दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता से परिजनों में गहरी चिंता और आक्रोश व्याप्त है।

गायब युवक के पिता फूलचंद दुबे ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट बरसठी थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे पिता ने अंततः सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार से मुलाकात कर एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा और युवक की त्वरित खोजबीन की गुहार लगाई।

पीड़ित पिता ने बताया कि इतने दिनों के बाद भी कोई प्रगति न होना यह दर्शाता है कि स्थानीय पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। उन्होंने आशंका जताई कि बेटे के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।

इस शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बरसठी थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए मामले में तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

परिजन अब पुलिस की अगली कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं और आशा कर रहे हैं कि जल्द ही उनके बेटे का सुराग मिल सकेगा।

Related

डाक्टर 7571424189299647261

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item