सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_894.html
जौनपुर। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को आहत करने वाली पोस्ट करने वाले एक युवक को खेतासराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्विटर पर एक शिकायत सामने आई थी, जिसमें साकिब पुत्र मो. मकबूल निवासी सेठूआपारा, थाना खुटहन, जौनपुर द्वारा हिन्दू धर्म के प्रतीक भगवान श्रीराम के विरुद्ध अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी कर उसे सार्वजनिक रूप से पोस्ट किया गया था।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पोस्टकर्ता की पहचान सुनिश्चित की और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना खेतासराय पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश गया है तथा धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिशों पर लगाम लगाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

