तकनीक और आत्मविश्वास से मिलेगी सफलता: डॉ. अब्दुल कादिर खान

मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में हुआ वृहद रोजगार मेले का भव्य आयोजन

जौनपुर, मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, जौनपुर में आज एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों स्नातक, स्नातकोत्तर और पासआउट युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और कॉलेज व उद्योग जगत के बीच एक सशक्त सेतु का निर्माण करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा, "आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में तकनीकी दक्षता, आत्मविश्वास और मेहनत ही सफलता की कुंजी हैं। इस तरह के मेले छात्रों को अपने सपनों को साकार करने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं।"

रोजगार के अवसर और कंपनियों की भागीदारी
इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर अधिकारियों ने भाग लिया और छात्रों को विशेष रूप से प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में उपलब्ध संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को संचार कौशल, पेशेवर व्यवहार और तकनीकी योग्यता के महत्व को समझाते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।

मेले में 585 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 230 रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए। कई छात्रों का प्रारंभिक चरण में चयन भी किया गया है, जिसकी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

विस्तृत क्षेत्रीय भागीदारी और उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर वाराणसी, मिर्जापुर और चंदौली जैसे जिलों से आए युवाओं ने भी भागीदारी की, जिससे इस आयोजन को क्षेत्रीय विस्तार मिला।
प्रमुख एचआर प्रतिनिधियों में विकाश मिश्रा, अंजफर जाफर, पुनीत मौर्य, प्रवीण सिंह, डॉ. जीवन यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहम्मद इलियास, हिमाद्रि मौर्य, दिव्यानी सिंह, फरहीन बानो, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास और तकरीम फातिमा शामिल रहे।

भविष्य की रूपरेखा
कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे और भी रोजगार मेलों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई, जिससे छात्रों को करियर निर्माण के और अधिक अवसर मिल सकें।


Related

JAUNPUR 634225079430894958

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item