स्कूल में असलहा लहराकर नाचने का वीडियो वायरल, तीन युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_945.html
जौनपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया, जिसमें कुछ युवक शकुंतला सेंट्रल एकेडमी परिसर में असलहा लेकर नाचते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना लाइनबाजार में मु.अ.सं. 186/25, धारा 30 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
पुलिस की तत्परता से इस मामले में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार है:
- सूरज कुमार बिंद (24 वर्ष), पुत्र सुरेश बिंद, निवासी राजगढ़, थाना मछलीशहर
- अबु वैस (20 वर्ष), पुत्र शमशुद्दीन, निवासी बाबूपुर, थाना बक्शा
- आशीष बिंद (22 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र बहादुर, निवासी थाना सिकरारा
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जा रहे ऐसे आपत्तिजनक कृत्यों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
क्या आप इसमें किसी पुलिस अधिकारी का बयान या प्रतिक्रिया भी जोड़ना चाहेंगे?