सड़क कटान पर भड़के मंत्री गिरीश यादव

 जल निगम व नगर विकास कार्यों की प्रगति पर राज्यमंत्री ने की समीक्षा

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर विकास से संबंधित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पालिका, डूडा, जल निगम, पर्यटन विभाग, एसटीपी, सीवरेज, लोक निर्माण विभाग, गैस पाइपलाइन तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जल निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों की स्थिति पर विशेष समीक्षा की गई। राज्यमंत्री ने अधीक्षण अभियंता जल निगम शहरी सचिन सिंह से घरों के पाइप कनेक्शन की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि जल निगम कार्यों के पूर्ण होने के बाद ही अन्य विभाग सड़कों का निर्माण करें, ताकि बार-बार सड़कें न खोदी जाएं। उन्होंने शकरमंडी क्षेत्र में नवनिर्मित सड़क के दोबारा खोदे जाने पर नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि बिना अनुमति कोई भी सड़क न खोदी जाए। इस समस्या के समाधान हेतु एक समेकित योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

राज्यमंत्री ने इंडियन ऑयल कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जनपद में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत प्रस्तुति (प्रेजेंटेशन) दी जाए। उन्होंने मियापुर, हुसैनाबाद, रामनगर भडसरा और मतापुर की सड़कों के निर्माण प्रस्ताव जल्द तैयार करने के निर्देश डूडा प्रभारी अधिकारी को दिए।

माँ शीतला चौकिया धाम के सुंदरीकरण कार्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने के बाद मंदिर की प्रतिष्ठा और पर्यटकों की संख्या दोनों में वृद्धि होगी। परियोजना से संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिस पर मंत्री ने रिवाइज एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि राज्यमंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कर उन्हें अवगत कराया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी  अजय अंबष्ट, पर्यटन सूचना अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी यादव, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती मनोकामना राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 5817070595018666654

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item