बुद्ध पूर्णिमा पर जौनपुर में निकली भव्य शोभायात्रा, विश्व शांति के लिए की गई प्रार्थना

 रिपोर्ट: इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जौनपुर। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रियदर्शी अशोक मिशन के तत्वावधान में सोमवार को जौनपुर शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना करना था। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में निकली इस शोभायात्रा में दर्जनों आकर्षक झांकियों के माध्यम से भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन को प्रस्तुत किया गया।



शोभायात्रा का मार्ग और आयोजन
यह शोभायात्रा भंडारी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर अहियापुर मोड़, सुतहटी चौराहा, कोतवाली, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज, जोगियापुर, कलेक्ट्रेट तिराहा, अंबेडकर तिराहा होते हुए बौद्ध विहार खरका पहुँची, और अंत में लाइन बाजार स्थित बुद्ध मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुई। वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित कर शांति की कामना की।

सभी समाजों की रही भागीदारी
इस शोभायात्रा में मौर्य, कुशवाहा सहित अन्य सभी समाजों के महिला-पुरुष, युवा, बुजुर्ग व बच्चे पंचशील का ध्वज हाथों में लिए ‘बुद्धं शरणं गच्छामि’ का उद्घोष करते चल रहे थे। महिला प्रकोष्ठ की राधिका मौर्य के नेतृत्व में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम संचालन एवं संयोजन
शोभायात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी मिशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र मौर्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय कुमार मौर्य, प्रबंधक उमेश चंद मौर्य और कार्यक्रम प्रभारी डीसी दादा ने पूरी मुस्तैदी से निभाई। कार्यक्रम स्थल पर पंचशील दीप प्रज्वलन का कार्य अशोक कुमार मौर्य ने किया, जिसके बाद दूधनाथ मौर्य ने त्रिशरण, बुद्ध वंदना एवं पंचशील का पाठ कराया।

गर्मी में भी उमड़ा जनसमूह
कार्यक्रम के समापन पर डीसी दादा ने धूप और गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बहनों-बेटियों और बुजुर्गों का जोश अत्यंत प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम के अंत में
सभी श्रद्धालुओं को खीर दान कराया गया और बुद्ध विहार परिसर में शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


विशेष झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा में भगवान बुद्ध के जीवन की प्रमुख घटनाओं को झांकियों और चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। श्रद्धालु पंचशील का झंडा लेकर अनुशासित पंक्तियों में चलते रहे।

जानकारी के अनुसार, जौनपुर शहर में बीते तीन दशकों से बुद्ध पूर्णिमा शोभायात्रा का आयोजन हो रहा है, और पिछले 24 वर्षों से इसका संचालन दूधनाथ मौर्य के नेतृत्व में किया जा रहा है।


शोभायात्रा में ये प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस शोभायात्रा में जौनपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य, उनके प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्य, पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, ग्राम प्रधान परमानंद मौर्य, तेजू मौर्य, अंकुल मौर्य, अजय मौर्य अज्जू, सभासद संतोष कुमार मौर्य, कैलाशनाथ मौर्य, डॉ. हीरालाल मौर्य, जगदीश मौर्य गप्पू, राधेश्याम मौर्य, कमलाकांत मौर्य, सुजीत मौर्य गोरारी, उमेश चंद्र मौर्य सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।



Related

डाक्टर 4530686196752794143

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item