मिस्टर फेयरवेल शशांक, मिस फेयरवेल सानिया सोनी बनीं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राजीव गौड़ (अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “ज्ञान एवं समर्पण के साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है।” उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में आत्मविश्वास एवं धैर्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने छात्रों को शोधपरक शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. एस.पी. तिवारी, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. विवेक पांडेय, डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, डॉ. संजीव मौर्य, डॉ. अवधेश मौर्य एवं डॉ. दिनेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल का खिताब शशांक यादव को एवं मिस फेयरवेल का खिताब सानिया सोनी को प्रदान किया गया।
संचालन एवं आयोजन में अंशिका सिंह, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, मनीष कुमार गुप्ता, आकाश यादव, साहिल कश्यप, दिव्यांशी साहू, सौम्या त्रिपाठी एवं रिया सिंह सहित अनेक विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर व्यवस्थापक धीरज श्रीवास्तव व बी.एससी. बायो के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।