नीलगाय के आतंक से बर्बाद हो रहीं सब्जियों की फसलें

जौनपुर। ककोर गहना गांव में इन दिनों नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हैं। गर्मी के दिनों में खेतों में कड़ी मेहनत कर उगाई गई सब्जियों की फसल को नीलगाय चौपट कर दे रहे हैं। बहुत से किसान नीलगाय के भय से सब्जियों की खेती करना बंद कर दिए हैं। स्थिति यही रही तो आने वाले दिनों में सब्जी उगाना बंद कर देंगे। इनके आतंक से किसानों की खेती बाड़ी प्रभावित तो हो रही है। आर्थिक रूप से खेती बाड़ी पर ही निर्भर रहने वाले किसानों का दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय किसान सभाजीत पाल का कहना है कि सब्जियों की खेती पहले खूब होती थी। अब क्षेत्र में काफ़ी संख्या में नीलगाय आ गये हैं जो सब्जियों की फसल पल भर में चट कर जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से खेतों के किनारे बंधे तार बनाए गये बाड़ भी नाकाफी साबित हो रहे हैं जिसे तोड़कर जानवर खेत में आ जाते हैं। ऐसे जानवरों के लिए झटका मशीन लगाना भी ठीक नहीं है। प्रशासन से अपील है कि नीलगाय को पकड़कर दूर समुचित दूर स्थान पर भेजें जिससे आने वाले दिनों में खेतों में लगी सब्जी फसल बर्बाद होने से बच सके।

Related

जौनपुर 9176659841351110120

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item