विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, गहने भी छीने
पति समेत 5 के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
गौराबादशाहपुर। गौराबादशापुर थाना क्षेत्र के चौकी धरसन्ड गांव की एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। विवाहिता द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से की गई, जिसके संबंध में महिला थाना पुलिस ने पति समेत 5 ससुराली जन पर दहेज प्रताड़ना गहने छीनने,व मारपीट से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी धरसंड गांव निवासी लालचन्द ने अपनी पुत्री सोनी का विवाह बीते 22 मई 2012 को खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी संतोष कुमार के साथ किया था । विवाह के समय लालचन्द द्वारा अपनी पुत्री को उपहार स्वरूप जेवरात के जरूरत के हर सामान दिया गया था। पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में सोनी ने बताया कि शादी के चार पांच साल बाद पति संतोष के व्यवहार में बदलाव आने लगा और वे एक अन्य महिला के चक्कर में पड़ कर जुए और शराब का सेवन करने लगे। जिसका विरोध किये जाने पर पति समेत अन्य ससुरालीजन बीते 30 अप्रैल 2024 को सोनी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि उस दिन ससुरालीजन ने उसके गहने भी छीन लिये।
और जब इसकी शिकायत को लेकर मेरे पिता लालचन्द मेरे ससुराल गये तो उन लोगों ने उन्हें गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया।
बुधवार को सोनी अपने पिता को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। उसने अपने ससुराल वालों के ऊपर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर तहरीर दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने पति संतोष, ससुर कल्पनाथ, सास मालती देवी, देवर सचिन कुमार और सौरभ के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।