ग्रामीणों ने प्रधान सहित उनके जेठ के खिलाफ प्रदर्शन करके जतायी नाराजगी

 आवास निर्माण के लिये मिले धन से वसूली करने का लगाया गया आरोप

धन के कमी से लाभार्थियों के आवास का निर्माण नहीं हो सका पूर्ण
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के रामपुर निस्फी ग्रामसभा के वनवासी बस्ती के लोग ग्राम प्रधान के सह पर उनके जेठ द्वारा आवास के लिए मिले धन से प्रति आवास लाभार्थियों से 20 हजार वसूलने से आक्रोषित लाभार्थियों समेत बस्ती के अन्य लोगों ने किया प्रदर्शन व जताई नाराजगी।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव के वनवासी बस्ती के काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष रविवार की दोपहर इकट्ठा होकर ग्राम प्रधान कबिता देवी व उनके जेठ संजय यादव के खिलाफ पंचायत भवन के समीप प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान वनवासी बस्ती के लोगों का आरोप था कि ग्राम प्रधान के सह पर उनके जेठ संजय यादव द्वारा लाभार्थियों से सरकारी योजनाओं के बदले धन वसूली करते हैं। बात न मानने पर किसी का पेंशन कटवा देते हैं और किसी को अन्य योजनाओं से वंचित कर देने की धमकी देते हैं।
गांव निवासी अनिल वनवासी, कमलेश व प्रधान वनवासी ने बताया कि ग्राम प्रधान के जेठ संजय यादव आवास के लिए आए पैसे में से 20 हजार रुपए ले लिए जिसकी वजह से हम लोगों का आवास पूर्ण नहीं हो सका। वहीं उषा वनवासी व कलावती वनवासी ने बताया कि ग्राम प्रधान व उनके जेठ द्वारा पेंशन कटवा दिया गया है। पुनः पेंशन चालू कराने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। वहीं चाहे वनवासी ने बताया कि शौचालय के लिए आया 12 हजार रुपए निकलवाकर ले लिये जिससे शौचालय का निर्माण नहीं हो सका और खुले में परिवार वालों को शौच के लिए जाना पड़ता है। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी रामपुर अभिनव सरोज ने बताया कि प्रदर्शन की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।

Related

डाक्टर 7062960326226828336

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item