अधेड़ का मिला शव, शरीर व गले पर थे चोट के निशान
https://www.shirazehind.com/2025/06/blog-post_77.html
परिजनों ने जतायी हत्या की आंशका
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मजडीहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैला गयी। वहीं शव की शिनाख्त गांव के ही राजेन्द्र चौहान के रूप में हुई। मौके पर मौजूद परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मजडीहा गांव निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र चौहान पुत्र स्व सीताराम चौहान शनिवार की रात अपने घर से निकले थे लेकिन घर नहीं वापस आये। परिजनों ने तलाश करना शुरू किया तो रविवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने रेलवे क्रासिंग के समीप प्राथमिक विद्यालय के पीछे राजेन्द्र चौहान का शव देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो गले व पीठ पर चोट के निशान मिले हैं।
परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। मृतक भाई दारा सिंह चौहान ने बताया कि मेरे भाई की हत्या की गई है। मृतक घर बनाने का ठेकेदारी का काम करता था। मृतक के 7—7 बेटे व 4 बेटियां हैं। मृतक की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

