पुरानी रंजिश में दो पक्षों में चले लाठी—डण्डे, दोनों पक्ष से 8 घायल

 

धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी—डंडे चल गए। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव के छोटे लाल निषाद और ओम प्रकाश निषाद के परिवार के बीच काफी दिनों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे अचानक छोटे लाल व ओम प्रकाश के परिवार के बीच झड़प शुरू हो गई। झड़प होते-होते दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। एक—दूसरे को जमकर मारपीट दिए। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष से भोथू निषाद (45), ओम प्रकाश निषाद (48), जागृति (20), रंजना (22), चंदा (20) व दूसरे पक्ष से छोटे लाल (60), दीपक (27), अमित निषाद (26) घायल हो गये। वहीं भोथू, ओम प्रकाश, जागृति, दीपक और छोटे लाल का सिर फट गया। इसी दौरान एक पक्ष ने घटना की सूचना थाने पर दिया जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।



Related

डाक्टर 7815290092839806370

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item