चोच बाये हांफ रहे परिन्दे, नीलगायों की सेहत हुई आधी
जौनपुर। सोमवार को तेज धूप केसाथ भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल नजर आया।सुबह से लोग गर्मी और उमस से परेशान दिखे। बीच-बीच में आसमान में छिटपुट बादलों की आवाजाही रही लेकिन इससे गर्मी में कोई विशेष राहत नहीं है।इंसानों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल नजर आये। पक्षी चोच बाये हांफ रहे हैं ।घास चरने वाले जानवर भी हरे चारे की कमी से जूझ रहे हैं। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दिसम्बर से मार्च तक गेहूं की फसल को चरकर हष्ट-पुष्ट नजर आने वाले नीलगाय इस समय जून के महीने में कमजोर सेहत वाले हो गये हैं।उनकी गिरी सेहत के चलते हड्डियां उभरी दिख रही हैं।
भीषण गर्मी से जहां पानी की कमी के चलते पशु पक्षी आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। सोमवार को ये दोनों बुलबुल भीषण गर्मी के चलते छाया में भी चोच बाये हांफती नजर आ रही हैं।पक्षियों के साथ एक समस्या यह भी देखने को मिलती है कि उन्हें भीषण गर्मी के चलते भोजन की कमी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि इस समय खेत और खलिहान में किसी फसल की मड़ाई चल नहीं रही है जिस कारण उन्हें अनाज बिखरे नहीं मिलते हैं। दूसरी समस्या यह है कि इस समय गर्मी के चलते जमीन में नमी बहुत कम हो गई है। चूंकि नमी वाली जमीन में ही कीड़े मकोड़े फलते फूलते हैं । जमीन में नमी न होने के कारण इनकी संख्या भी बहुत घट गई है। ऐसे में हमें घरों के आस-पास तथा छायादार स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी तो रखना ही चाहिए साथ -साथ अनाज भी बिखेर देने चाहिए क्योंकि परिंदे प्यास के साथ- साथ भूख से भी व्याकुल चल रहें हैं।


किसानों का खून चूसने के बाद नीलगाय की सेहत सुधर जाएगी नीलगाय प्रेमी चिंता न करें
जवाब देंहटाएं