हर्ष फायरिंग पर पुलिस की सख़्ती: बदलापुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाइसेंसी रायफल व कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2025/06/blog-post_53.html
जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस ने हर्ष फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाइसेंसी रायफल और तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत पांडेय व उनकी टीम ने ग्राम देवरामपुर में कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ जिले के दो अभियुक्तों—जगन्नाथ यादव (निवासी पचरुखवा, थाना पवई) और सुनील कुमार राजभर (निवासी सरैना, थाना अहरौला)—को मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में एक निजी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की थी, जिससे जनसुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि यह दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती हैं। ऐसे मामलों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने को दें।

