बड़ा मंगलवार पर अजोशी महावीर धाम में दर्शन पूजन करने के लिये उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सिकरारा, जौनपुर। बड़ा मंगलवार को अजोशी स्थित महावीर धाम में पूजन अर्चन करने को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। फूलों और आकर्षक झालरों से धाम को सजाया गया था। भक्तों की भारी भीड़ देखकर भोर में 4 बजे ही धाम का मुख्य द्वार खोल दिया गया। कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने पहली आरती के बाद से ही पूजन-अर्चन करना शुरू कर दिया। आरती के समय घंटा, घड़ियाल व शंखनाद के साथ पवनसुत के साथ जय श्रीराम के जयकारे से धाम क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
हनुमान जी के भक्त दर्शन पूजन करने के साथ ही धाम परिसर में जगह-जगह बैठकर हनुमान चालीसा, सुंदर कांड व हनुमान जी आरती का पाठ कर रहे थे। धाम के प्रधान पुजारी अरविंद मिश्र के साथ धाम के पुजारी आकाश मिश्र, शुभम मिश्र, नंद लाल मिश्र, अतुल मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। धाम को आकर्षण ढंग से सजाया गया था। विद्वानों द्वारा सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अटूट आस्था व विश्वास के इस महावीर धाम पर मनौती पूरी होने पर लोग जगह-जगह कड़ाही चढ़ाते नजर आए।
सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे। वहीं दूसरी ओर शेरवां (पुराबघेला) स्थित मारुति नंदन मंदिर, मुरकटा महावीर धाम, हनुमान मंदिर प्रतापगंज व सिकरारा बाजार में भी दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही।

