जल जीवन मिशन के कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

 


बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को स्थानीय विकास खंड के देहुरा गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कार्य की गुणवत्ता एवं गति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था एफकॉन को दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि गांव में नल कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है। अब तक 650 लक्षित लाभार्थियों में से लगभग 355 परिवारों को ही नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। पाइप लाइन जोड़ने का कार्य अभी शेष है। उन्होंने ग्राम प्रधान से पाइपलाइन कनेक्शन, पानी की आपूर्ति, लाभार्थियों की संतुष्टि और योजना की स्थिति के संबंध में फीडबैक भी लिया।

सरकारी भवनों में कनेक्शन अनिवार्य

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय सहित सभी सरकारी भवनों में नल कनेक्शन अनिवार्य रूप से कर दिया जाए ताकि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा, “यह योजना प्रधानमंत्री जी की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, जिससे जलजनित बीमारियों को रोका जा सके।”

उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कार्य अवशेष हैं उन्हें जुलाई माह तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही, पाइपलाइन बिछाने के लिए जिन सड़कों को खोदा गया है, उन्हें शासन के निर्देशानुसार मानक के अनुरूप जल्द से जल्द रिस्टोर/रिपेयर किया जाए।

प्री-कास्ट यार्ड का भी किया निरीक्षण

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सिंगरामऊ बदलापुर स्थित प्री-कास्ट यार्ड का निरीक्षण किया, जहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत ओवरहेड टैंक (OHT) की संरचना का निर्माण हो रहा है। निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई कि लगभग 98 ओवरहेड टैंकों का निर्माण पूर्ण हो चुका है जबकि शेष टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो दिसंबर माह तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

निर्मित टैंकों को साइट पर लगाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने ओवरहेड टैंकों की भंडारण क्षमता, स्थान और वितरण प्रणाली की जानकारी ली और एफकॉन के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि जिन टैंकों का निर्माण पूर्ण हो चुका है उन्हें शीघ्र निर्धारित स्थलों पर स्थापित किया जाए।

श्रमिकों के बीमा पंजीकरण पर भी दिया जोर

निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने उनके श्रम पोर्टल पर पंजीकरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर के बारे में जानकारी प्राप्त की और तत्काल पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

प्रशासन की निगरानी में तेजी से चल रहे हैं कार्य

निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता महेंद्र राम, उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, खंड विकास अधिकारी, कार्यदायी संस्था एफकॉन के प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और गांव के कई ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली इस योजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।


संवाददाता – राजेश श्रीवास्तव, जौनपुर से

Related

डाक्टर 8827129231666507187

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item