जल जीवन मिशन में ढिलाई पर भड़के डीएम, कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार

 मरगुपुर में ओवरहेड टैंक निर्माण की धीमी रफ्तार पर जताई सख्त नाराज़गी, गोआश्रय स्थल में व्यवस्थाओं को लेकर दिए कड़े निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को विकासखंड बक्शा के मरगुपुर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जैसे ही डीएम की नजर कार्य की धीमी प्रगति पर पड़ी, उन्होंने कार्यदायी संस्था और संबंधित अभियंता को फटकार लगाई

उन्होंने कहा कि

जल जीवन मिशन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है, इसमें लापरवाही या सुस्ती किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय से कार्य पूरा करें, वरना जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

डीएम ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि वह स्वयं हर सप्ताह कार्य की प्रगति की निगरानी करें और निर्धारित समयसीमा के भीतर योजना को पूर्ण करें, अन्यथा व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी।

इसके बाद जिलाधिकारी ने बसारतपुर स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंशों के रख-रखाव, चारा प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को परखा।

भूसा गोदाम में पर्याप्त मात्रा में भूसा मिलने पर संतोष जताते हुए, डीएम ने नेपियर घास की खेती के रखरखाव में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि

गोवंशों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की कोताही पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  

Related

डाक्टर 752621068018056184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item