राजभर का अखिलेश पर तीखा हमला: बोले, 'हमने लगा दिया नो एंट्री का बोर्ड'


जौनपुर। 
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश सत्ता में आने के लिए व्याकुल हैं, लेकिन मैंने, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और जयंत चौधरी ने उनके लिए "नो एंट्री" का बोर्ड टांग दिया है।

जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ता बैठकों में भाग लेने पहुंचे राजभर ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत करनी है, ताकि आगामी चुनावों में सुभासपा निर्णायक भूमिका निभा सके।

अखिलेश पर बरसे, बीजेपी की प्रशंसा की
राजभर ने कहा, "सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश भर में कुल 800 दंगे हुए थे। वहीं, बीजेपी के शासनकाल में पिछले आठ वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ। यह फर्क लोगों को समझना होगा।" उन्होंने इटावा और प्रयागराज की हालिया घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

‘बीजेपी में सब ठीक’— शाह के बयान पर चुप्पी में इशारा
वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ‘मित्र’ कहने को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो राजभर ने संक्षेप में कहा, "बीजेपी में ऑल इज वेल।" उन्होंने इससे अधिक टिप्पणी करने से इनकार करते हुए साफ संकेत दिया कि वे अंदरूनी सियासी समीकरणों से खुद को दूर रखकर संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

राजभर का संकेत: छोटे दलों की भूमिका होगी अहम
राजभर की यह राजनीतिक सक्रियता और बयानबाज़ी ऐसे समय में सामने आई है जब उत्तर प्रदेश की सियासत में गठबंधन, समीकरण और नए मोर्चे बनने की चर्चाएं तेज हैं। उनके इस ‘नो एंट्री’ वाले बयान को सपा के संभावित गठबंधन सहयोगियों के लिए सीधा संदेश माना जा रहा है कि पिछड़ा वर्ग आधारित क्षेत्रीय दल अब खुद को निर्णायक भूमिका में देख रहे हैं।


Related

JAUNPUR 3271235859364746307

एक टिप्पणी भेजें

  1. जिसके बल पर यहां तक पहुंचे हैं उसी को आंख दिखा रहे हैं। 2027 दूर नहीं है घबराए न ,ये भी ल पता होजाएंगे राजनीति से

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item