शौच के लिए गई युवती से छेड़खानी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को 3 घंटे और सहयोगी को 15 घंटे में दबोचा
जौनपुर । थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र में शौच के लिए गई एक युवती से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मुख्य अभियुक्त सलमान पुत्र इस्तेयाक को घटना के 3 घंटे के भीतर और सह अभियुक्त उजैफा पुत्र आज़ाद को 15 घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया गया।पुलिस के अनुसार, घटना 28 जून को हुई जब पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना गौराबादशाहपुर में मु0अ0सं0 140/25 अंतर्गत धारा 75(1), 351(2) बीएनएस व 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच के क्रम में उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह तथा उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए पहले मुख्य अभियुक्त सलमान (निवासी बसही, थाना देवगाँव, आजमगढ़, वर्तमान पता: चोरसंड, जौनपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान वह उत्तेजित होकर विरोध करने लगा, जिसके बाद रात करीब 9:30 बजे उसे पकड़ लिया गया।
इसके पश्चात सह अभियुक्त उजैफा पुत्र आज़ाद (निवासी चोरसंड) को भी अगली सुबह करीब 9:10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत विधिक कार्रवाई हेतु थाने लाया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
- उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह
- हे0का0 श्री शिवबदन
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा और मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यदि आप इसे किसी विशेष अखबार के कॉलम या शैली के अनुसार ढालना चाहें (जैसे दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, अमर उजाला आदि), तो कृपया बताएं, मैं उसी अनुसार संपादन कर दूंगा।