दुकान में आगज़नी और मारपीट करने वाले तीन वांछित आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
सरायख्वाजा पुलिस की तत्पर कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर हुई गिरफ्तारी
जौनपुर। जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सरायख्वाजा पुलिस ने मारपीट और आगज़नी जैसे संगीन अपराध में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे 24 घंटे के विशेष अभियान के तहत की गई।
घटना 27 जून की रात करीब 9 बजे की है। ग्राम तरसावां निवासी रामराज अपनी मिठाई की दुकान बंद कर छोटे भाई सुबास चंद्र और बेटे सत्यम के साथ घर लौट रहे थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही सचिन, प्रिंस, साहिल और एक अन्य रवि यादव ने रास्ते में लाठी-डंडों से सुबास व सत्यम पर हमला कर दिया।
न सिर्फ उन्हें गंभीर रूप से घायल किया गया, बल्कि उनकी मोटरसाइकिल को तोड़ने के बाद हमलावरों ने मिठाई की दुकान में आग भी लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हमले के बाद चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
आज सुबह लगभग 5:45 बजे लपरी चौराहे पर रात्रि गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी कोइरीडीहा चौराहे पर मौजूद हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।