सड़क हादसे में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत
वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था इलाज, नहीं बच सके चौकीदार फिरतू
खुटहन (जौनपुर) । बीते बुधवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए खुटहन थाने में तैनात चौकीदार फिरतू उर्फ खुदरु गौतम (52 वर्ष) का शनिवार भोर में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान निधन हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया था, लेकिन हालत नाजुक बनी रही और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।जैसे ही मौत की खबर इमामपुर गांव स्थित उनके घर पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शव घर पहुंचते ही पत्नी बरफा देवी सहित परिजन बदहवास होकर रोते-बिलखते हुए बेसुध हो गए।
हादसे की पूरी कहानी
घटना बुधवार की देर शाम की है, जब फिरतू किसी घरेलू कार्य से इमामपुर बाजार से गौसपुर की ओर पैदल जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से सिर की गम्भीर चोटों को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
पुलिस महकमे में शोक
खुटहन थाने में तैनात चौकीदार की असामयिक मृत्यु से पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई है। साथी कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शोक संवेदना प्रकट की।