पिस्टल से फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, असलहा व कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2025/06/blog-post_55.html
जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए फायरिंग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मंगलवार को उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद एवं विजय कुमार सिंह मय हमराही क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दुबेपुर में फायरिंग की घटना से जुड़ा अभियुक्त प्रशान्त दुबे कुकुड़ीपुर नहर पुलिया के पास असलहे के साथ मौजूद है।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम प्रशान्त दुबे पुत्र शेषमणि दुबे निवासी ग्राम दुबेपुर थाना जलालपुर बताया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर तथा 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
बरामद पिस्टल के वैध लाइसेंस न होने पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 109(1) BNS एवं 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मु0अ0सं0 190/25 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।