कोर्ट के आदेश की अनदेखी पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
थाना लाइन बाजार पर निष्क्रियता का आरोप, कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद भू-माफियाओं द्वारा कब्जे की कोशिश
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मण्डवीवर उर्फ पचहटिया गांव के निवासी सुनील चौहान ने कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद अपनी भूमि पर कब्जा किए जाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा है। पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई।
सुनील चौहान के अनुसार, गाटा संख्या 504 एवं 624 पर न्यायालय द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2025 तक स्थगन आदेश जारी है। इसके बावजूद, उसके पट्टीदारों और कुछ भू-माफियाओं द्वारा उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
पीड़ित ने बताया कि उसने क्रमशः 3 मई, 5 मई और 10 मई को थाना लाइन बाजार में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। परंतु पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई। इसके बाद भी 10 मई को पुलिस अधीक्षक जौनपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया, फिर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
सुनील चौहान ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि स्थगन आदेश का पालन न कराते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी थाना लाइन बाजार की होगी।
पीड़ित ने न्याय की मांग करते हुए गुहार लगाई है कि कानून का सम्मान करते हुए प्रशासन कोर्ट के आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित कराए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।