रामघाट पर अतिक्रमण और बिजली चोरी का आरोप, जिलाधिकारी से हुई शिकायत

सार्वजनिक स्थल पर लकड़ी जमा कर अतिक्रमण, मंदिर चबूतरे पर अवैध दुकान और बिजली चोरी के गंभीर आरोप

जौनपुर। नगर के पचहटिया स्थित ऐतिहासिक रामघाट पर अतिक्रमण और बिजली चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में रामघाट सेवा समिति ट्रस्ट के घाट प्रभारी रतन सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर त्वरित कार्यवाही की मांग की है।

प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर लकड़ियाँ जमा कर कब्जा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, मंदिर की जमीन पर बने पवित्र चबूतरे पर भी एक स्थायी दुकान रखकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे न केवल धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंच रही है, बल्कि रामघाट की पवित्रता भी भंग हो रही है।

इसके साथ ही, बिजली चोरी का भी आरोप सामने आया है। प्रार्थी के अनुसार, दुकान संचालक द्वारा बिना किसी विधिक कनेक्शन के मंदिर परिसर से अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है।

Related

डाक्टर 8961063836142805495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item