रामघाट पर अतिक्रमण और बिजली चोरी का आरोप, जिलाधिकारी से हुई शिकायत
https://www.shirazehind.com/2025/06/blog-post_65.html
सार्वजनिक स्थल पर लकड़ी जमा कर अतिक्रमण, मंदिर चबूतरे पर अवैध दुकान और बिजली चोरी के गंभीर आरोप
जौनपुर। नगर के पचहटिया स्थित ऐतिहासिक रामघाट पर अतिक्रमण और बिजली चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में रामघाट सेवा समिति ट्रस्ट के घाट प्रभारी रतन सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर लकड़ियाँ जमा कर कब्जा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, मंदिर की जमीन पर बने पवित्र चबूतरे पर भी एक स्थायी दुकान रखकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे न केवल धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंच रही है, बल्कि रामघाट की पवित्रता भी भंग हो रही है।
इसके साथ ही, बिजली चोरी का भी आरोप सामने आया है। प्रार्थी के अनुसार, दुकान संचालक द्वारा बिना किसी विधिक कनेक्शन के मंदिर परिसर से अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है।