बच्चों की प्रतिभा ने बटोरी सराहना, अभिभावकों और शिक्षकों का दिखा उत्साह
जौनपुर । विकासखंड रामनगर में समर कैंप 2025 का भव्य समापन समारोह आज पूरे उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए 21 मई से 10 जून तक आयोजित इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास — यानी उनकी अभिरुचियों, खेल-कूद, कला व सामाजिक कौशलों के विकास — को बढ़ावा देना था।
समापन दिवस पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुबाष गुप्ता ने कंपोजिट विद्यालय जमालापुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर समेत कई विद्यालयों का भ्रमण कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, चित्रकला प्रदर्शनी, योगाभ्यास, समूह गतिविधियों तथा खेलकूद प्रदर्शन की सराहना की और बच्चों को प्रोत्साहन एवं बधाई दी।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा,
“समर कैंप के आयोजन से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उभारने का मौका मिला है। इससे उनमें आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक सहभागिता की भावना का भी विकास हुआ है। मैं शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों को इस सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देता हूं।”
समापन अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक डॉ. अरुण सिंह ने सभी शिक्षकों और सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर से डॉ. प्रमोद गुप्ता, श्री अशोक कुमार गौतम, श्री छोटेलाल, श्री ऋषभ यादव और श्री आनंद पांडे सहित कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
समर कैंप के दौरान बच्चों ने नृत्य, संगीत, योग, कहानी लेखन, विज्ञान मॉडल निर्माण, समूह चर्चा जैसे कई रचनात्मक क्षेत्रों में हिस्सा लिया, जिससे न केवल उन्हें नई चीज़ें सीखने का अवसर मिला बल्कि विद्यालयों का वातावरण भी जीवंत बना रहा।
इस सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षा अब केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए ऐसे आयोजनों की बड़ी भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों की रचनात्मकता को मंच देने का यह प्रयास प्रशंसनीय रहा।