मनबढ़ो ने मायके जा रही महिला तथा उसके अबोध पुत्र को पीटा

 

जफराबाद।जलालपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर बाकराबाद गांव की एक महिला को उसके अपने मायके जाते समय कुछ मनब ढो ने  मारपीट कर घायल कर दिया तथा महिला के बच्चे का सर फोड़ दिया।  बच्चे का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है । महिला की तस्वीर पर जलालपुर थाना पुलिस ने केस को दर्ज कर लिया है

बकराबाद के कादीपुर गांव निवासी संगीता चौहान पत्नी संजय चौहान सोमवार की शाम अपने मायके जा रही थी रास्ते में ही कुछ मनबढ़ युवकों ने उसे रोक लिया और उसे मारने पीटने लगे इस मारपीट में महिला के बच्चे का कर भी फट गया जिसका इलाज एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।


 महिला की तहरीर पर जलालपुर थाना पुलिस ने केस  दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर 4के विरूद्ध केस दर्ज कर दिया है आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।

Related

डाक्टर 7453033666624904977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item