समर कैंप से होता है बच्चो में शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास - अरविंद

 पी एस श्री नाथूपुर में हुआ समर कैंप का समापन 

जौनपुर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विभागीय निर्देशों के क्रम में सरकारी स्कूलों के कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो में 21 मई  से आयोजित 21 दिवसीय समर कैंप का आज पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर विकास क्षेत्र सिरकोनी में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ । 21दिवसीय चले समर कैंप के समापन समारोह में आज बच्चो के साथ साथ एसएमसी के सदस्य, अभिभावक एवं ग्रामप्रधान भी उपस्थित हुए और बच्चो के साथ अपने अनुभवों को साझा किया । समर कैंप में उत्कृष्ट गतिविधि करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समर कैंप के समापन के अवसर पर बच्चो एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जहां बच्चो के विभिन्न कौशलों का एक तरफ विकास हुआ वही दूसरी तरफ रूचिपूर्ण गतिविधियां बच्चो के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में सहायक भी सिद्ध होगी ।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान शुचिता सिंह ने अभिभावकों से बच्चो को प्रत्येक दिन विद्यालय भेजने एवं उनके सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की ।

समर कैंप के समापन कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष रविंदर यादव,श्रीमती सुषमा, आशा,बिंदु,नगीना, शहनाज,जमीला,जुलैखा,सरिता देवी, सुनीता,शीलादेवी ,बृजेश यादव,संजय कुमार, राजबली गौतम सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे ।

समर कैंप के समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शुचिता सिंह और संचालन अभिषेक सिंह ने किया ।

Related

डाक्टर 1521266391408595618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item