बिना लाइसेंस कीटनाशक बिक्री का खुलासा, प्रतिष्ठान सील
कृषि विभाग की जांच में मामला सत्य, वैधानिक कार्रवाई शुरू
जौनपुर। ग्राम खेताब चड़ई, मड़ियाहूं में बिना वैध अनुज्ञप्ति के कीटनाशकों की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर प्रतिष्ठान को सील कर दिया है।जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खेताब चड़ई निवासी प्रमोद कुमार यादव द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई गई थी कि प्रीतम यादव पुत्र शेरबहादुर यादव द्वारा बिना लाइसेंस के कीटनाशकों का क्रय-विक्रय किया जा रहा है।
शिकायत की पुष्टि हेतु जिला कृषि रक्षा अधिकारी के निर्देश पर कीटनाशी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव ने मौके पर जांच की, जहाँ आरोप सत्य पाए गए। निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से कीटनाशक विक्रय की पुष्टि होने पर संबंधित प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जनपद के अन्य व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि बिना वैध अनुज्ञप्ति के कीटनाशक विक्रय करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।