सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा कदम

अब दोपहिया वाहन खरीदने पर मिलेंगे दो हेलमेट

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने मोटर वाहन नियमों में संशोधन का प्रस्ताव रखा, एक्सीडेंट में मौतों को रोकने की दिशा में अहम पहल

जौनपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल की है। अब दोपहिया वाहन खरीदने वालों को एक नहीं बल्कि दो-दो हेलमेट अनिवार्य रूप से दिए जाएंगे। यह नियम लागू करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में संशोधन का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य देश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम करना है, जिनमें बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन सवार शामिल होते हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जानें उन लोगों की जाती हैं, जो हेलमेट नहीं पहनते। सरकार का मानना है कि यदि पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट उपलब्ध कराया जाए, तो इस आंकड़े में भारी गिरावट लाई जा सकती है। वर्ष 2024 के अंत तक सड़क दुर्घटनाओं में 50% तक कमी लाने का जो लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया था, वह अब तक अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाया है। ऐसे में यह निर्णय एक ठोस और व्यावहारिक कदम माना जा रहा है।

🛵 स्थानीय डीलर ने सरकार के फैसले को बताया स्वागत योग्य

जौनपुर के मछलीशहर विकासखंड अंतर्गत जगदीशपुर बाजार स्थित बाइक-स्कूटर एजेंसी संचालक दिनेश प्रताप सिंह ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने बताया,

“अक्सर देखा जाता था कि लोग एक लाख रुपये तक की बाइक तो खरीद लेते हैं, लेकिन ₹1000 का हेलमेट उन्हें महंगा लगने लगता है। अभी तक एक ही हेलमेट डीलर की ओर से मुफ्त दिया जाता था, लेकिन बाइक पर तो दो ही लोग चलते हैं। पीछे बैठने वाले के पास हेलमेट नहीं होता था, जो कि जानलेवा साबित हो सकता है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जब बाइक के साथ दो हेलमेट अनिवार्य रूप से दिए जाएंगे, तो निश्चित रूप से लोगों की सुरक्षा जागरूकता भी बढ़ेगी और पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी सुरक्षा मिल सकेगी

🚦 सड़क सुरक्षा के प्रति नई सोच

सरकार के इस कदम को सड़क सुरक्षा के प्रति एक ठोस नीति बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। यह सिर्फ नियमों में बदलाव नहीं, बल्कि लोगों की सोच में बदलाव लाने की दिशा में भी प्रयास है। विशेषज्ञ मानते हैं कि सुरक्षा उपाय जब सुविधाजनक बना दिए जाते हैं, तो आम जनमानस भी उन्हें अपनाने में हिचकिचाता नहीं।

अब देखना होगा कि यह नया प्रस्ताव कब तक कानूनी रूप से अमल में लाया जाता है, और इसका असर सड़क सुरक्षा के आंकड़ों पर कितना सकारात्मक पड़ता है। फिलहाल, यह निर्णय निश्चित रूप से एक उम्मीद की किरण लेकर आया है, जो देश में दोपहिया चालकों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Related

डाक्टर 8827853530385253783

एक टिप्पणी भेजें

  1. हर एक बाइक चलाने वाले को दोनों हेलमेट साथ लेकर चलना अनिवार्य कर देना चाहिए न जाने कब कोई रास्ता में मिल जाय ऐसा न होने पर चालान काट कर सरकार आमदनी बढा सकती है

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item