शिक्षा, संस्कृति और संस्कार का संगम बना स्थापना दिवस समारोह
विद्यालय के स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, सुंदर कांड पाठ और प्रसाद वितरण से गूंजा परिसर
सिकरारा। क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय में स्थापना दिवस बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसे प्रबंधक डॉ. समर बहादुर सिंह ने पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया। पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग और महाविद्यालय परिवार शामिल हुआ।अपने संबोधन में डॉ. समर बहादुर सिंह ने कहा कि यह संस्थान पिछले पैंतीस वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है और निरंतर नवीन आयामों की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार और संस्कृति का भी केंद्र बना हुआ है।
इस मौके पर डॉ. विजय बहादुर सिंह, पूर्व जेष्ठ प्रमुख अमर सिंह, प्रदीप सिंह, भानुप्रताप सिंह, अरविंद सिंह, हीरालाल उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. आनंद सिंह, विजय प्रताप सिंह, डॉ. तिलकराज सिंह और डॉ. अनुज प्रताप सिंह समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन भक्ति, भाव और आपसी सौहार्द के वातावरण में हुआ, जिसने स्थापना दिवस को एक यादगार अवसर बना दिया।

