विशेष चेकिंग अभियान में 07 स्कूली वाहनों का चालान, स्कूल प्रबंधकों को जारी की गई चेतावनी
अभियान का नेतृत्व यात्री/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार एवं यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कुल 40 स्कूली वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान 07 वाहनों को मानक विहीन पाए जाने पर उनका चालान किया गया तथा आवश्यकतानुसार बंद करने की कार्रवाई भी की गई।
अधिकारियों ने बताया कि कई स्कूली वाहन सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी कर रहे हैं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर सभी स्कूल प्रबंधकों एवं वाहन स्वामियों से अपील की गई कि वे अपने वाहनों को निर्धारित मानकों के अनुरूप दुरुस्त कराकर ही संचालन सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान प्रवर्तन दल के समस्त अधिकारी एवं कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।