विशेष चेकिंग अभियान में 07 स्कूली वाहनों का चालान, स्कूल प्रबंधकों को जारी की गई चेतावनी

जौनपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर जिले में 01 जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान का नेतृत्व यात्री/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार एवं यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कुल 40 स्कूली वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान 07 वाहनों को मानक विहीन पाए जाने पर उनका चालान किया गया तथा आवश्यकतानुसार बंद करने की कार्रवाई भी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि कई स्कूली वाहन सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी कर रहे हैं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर सभी स्कूल प्रबंधकों एवं वाहन स्वामियों से अपील की गई कि वे अपने वाहनों को निर्धारित मानकों के अनुरूप दुरुस्त कराकर ही संचालन सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान प्रवर्तन दल के समस्त अधिकारी एवं कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 6871702441769650246

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item