"विशेषाधिकार समिति की बैठक में जौनपुर मॉडल की गूंज, पीली नदी पुनरुद्धार की मिली सराहना"

विधान परिषद विशेषाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न:

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक सोमवार को वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में समिति अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वाराणसी मंडल के चारों जिलों के अधिकारियों से 17 विभिन्न विषयों पर बिंदुवार रिपोर्ट ली गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

बैठक के दौरान जौनपुर में पीली नदी के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के कार्य के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की खुलकर सराहना की गई। समिति ने उनकी मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की अनुशंसा की। डीएम ने बताया कि पीली नदी, जो विलुप्त होने की कगार पर थी, उसका पुनर्जीवन जनसहभागिता से अभियान के रूप में किया गया है। साथ ही नदी किनारे वृहद पौधरोपण एवं एक प्राचीन मंदिर का भी पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है।

समिति ने सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, आबकारी, राजस्व, बाल संरक्षण और महिला कल्याण विभाग सहित कई विभागों से योजनाओं की प्रगति, समस्याएं और समाधान पर जानकारी ली। नहरों में सिल्ट सफाई की रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय पर बल
समिति ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद बनाए रखें, उनके पत्रों का समय से उत्तर दें, फोन कॉल उठाएं और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें। समिति ने स्पष्ट किया कि संवादहीनता से विशेषाधिकार हनन की स्थिति उत्पन्न होती है।

विद्युतीकरण और सिंचाई योजनाओं की समीक्षा
बैठक में आरएसएस, रिवैम्प योजना, किसानों को सिंचाई हेतु राजकीय नलकूपों से कनेक्शन, बिजली आपूर्ति लक्ष्य और प्रगति आदि की समीक्षा की गई। इसी क्रम में अवैध शराब की रोकथाम और लाइसेंस शुल्क वसूली पर भी सख्ती के निर्देश दिए गए।

गड्ढा मुक्त सड़कों का लक्ष्य
लोक निर्माण विभाग को बचे हुए मार्गों को एक माह के भीतर गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बाल संरक्षण गृह और महिला सुधार गृहों की दो वर्षों की रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई।

बैठक में विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, रमा निरंजन, आशुतोष सिन्हा, पूर्व सदस्य चेतनारायण सिंह, प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ. राजेश सिंह उपस्थित रहे।
वहीं प्रशासनिक स्तर से वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


यदि आप चाहें तो इस खबर को स्थानीय पृष्ठ, राज्य पृष्ठ या विशेष संवाददाता शीर्षक से प्रकाशित किया जा सकता है। क्या आप इसे और संक्षेप या शीर्षक हेतु उपशीर्षक चाहते हैं?

Related

जौनपुर 8466210315355271710

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item