ट्रक को बचाने में बस डिवाइडर पर चढ़ी,कंडक्टर घायल

 

जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में सोमवार को बचाने के चक्कर मे टूरिस्ट बस डिवाइडर पर चढ़ गयी।जिसमे बस मे सवार यात्री बाल बाल बच गए।बस के परिचालक को हल्की चोट आयी।

चंदौली से एक टूरिस्ट बस सीतापुर जिले में जय गुरुदेव के कार्यक्रम में जा रही थी।बस में लगभग 50 गुरुदेव के अनुयायी थे।बस जैसे ही सिरकोनी बाजार के कजगाव मोड़ के पास पहुंची।उसी समय कजगाव की तरफ से एक ट्रक राजमार्ग पर अचानक आ गया।बस अचानक आयी ट्रक को बचाने में डिवाइडर पर चढ़ गयी।संयोग अच्छा था बस नही पलटी अन्यथा काफी लोग घायल हो गए।हालांकि कंडक्टर गुड्डू पुत्र रामदेव निवासी चकिया चंदौली घायल हो गए।उनके पैर में चोट आयी।चालक सुरेश कुमार ने बताया अगर बस को डिवाइडर पर नही चढ़ाया जाता तो बड़ी घटना हो जाती।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह मय हल्का प्रभारी रोहित यादव व  फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने यात्रियों को बस से उतरवाकर बस को हटवाया।उसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।

Related

डाक्टर 6526045978775278071

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item