पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप-10 अपराधी दीपक यादव
दो अलग-अलग स्थानों से दो तमंचे और कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। जनपद में अपराध पर नकेल कसते हुए पुलिस ने आज दो अलग-अलग थानों की कार्यवाही में अवैध हथियारों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना रामपुर व थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीमों ने दो अलग-अलग स्थलों से .315 बोर तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक रामपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मई थाना रामपुर निवासी टॉप-10 अपराधी दीपक यादव पुत्र महादेव यादव को डीहबाबा मंदिर इमिलिया घाट पुल के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 01 तमंचा .315 बोर और 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0-121/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
दीपक यादव पर पहले से ही 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट और हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी थे:
उपनिरीक्षक महंगू यादव, कां. राजा कुमार, कां. अमित कुमार, व कां. अनिल कुमार।
गौराबादशाहपुर पुलिस ने दबोचा समोधीपुर निवासी अभियुक्त
दूसरी ओर, थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर ग्राम समोधीपुर निवासी मूलचन्द्र यादव उर्फ अभिषेक पुत्र दयाराम यादव को मैरादखान पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से भी 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
इस संबंध में मु0अ0सं0 163/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर में अभियोग दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविप्रकाश (चौकी प्रभारी गौरा), हेड कांस्टेबल दिनेश मौर्य और कांस्टेबल अभिषेक सिंह शामिल रहे।
इन दोनों गिरफ्तारियों से स्पष्ट है कि जौनपुर पुलिस अपराध और अवैध हथियारों पर लगाम लगाने के लिए लगातार सक्रिय और सतर्क है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा है।