शैक्षिक गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : एबीएसए

बरईपार (जौनपुर)। मछलीशहर विकासखंड अंतर्गत बरईपार न्याय पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान तीन विद्यालयों में मान्यता से अधिक कक्षा संचालन पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की गई। उन्होंने विद्यालय संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए तत्काल प्रभाव से कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी पुलिस बल के साथ जब ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, वारी पहुँचे, तो पाया गया कि विद्यालय को केवल कक्षा आठ तक की मान्यता प्राप्त है, जबकि वहां कक्षा दस तक की पढ़ाई कराई जा रही थी। इस पर उन्होंने विद्यालय को तत्काल बंद कराने का निर्देश जारी किया।

इसी प्रकार ठाकुर प्रसाद जूनियर हाईस्कूल, जीरकपुर की मान्यता केवल कक्षा पाँच तक है, लेकिन बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वहाँ कक्षा आठ तक का संचालन हो रहा था। इसे भी तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया गया।

वहीं भगेलू राम जूनियर हाईस्कूल में भी मान्यता से अधिक कक्षाएं संचालित होती पाई गईं। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रथम दृष्टया हिदायत देकर कक्षाएं बंद कराई और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा ऐसा पाया गया, तो संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने स्पष्ट कहा, "शैक्षिक गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना मान्यता के उच्च कक्षाओं का संचालन नियमों के विरुद्ध है और इस पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।"


Related

JAUNPUR 8652453869271237865

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item