171.49 लाख की लागत वाली सड़कों का हुआ शिलान्यास

जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को जनपद जौनपुर में विकास कार्यों की एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत कुल 104.41 लाख रुपए की लागत से चार सड़क परियोजनाओं तथा चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन की एकमुश्त योजना के अंतर्गत दो संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन दोनों संपर्क मार्गों की अनुमानित लागत 67.08 लाख रुपए है। कुल मिलाकर राज्यमंत्री ने 171.49 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

मुख्य सड़क परियोजनाएं इस प्रकार रहीं:

  • परमानतपुर में मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से सपना आइस्क्रीम होते हुए रूहट्टा तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण, अनुमानित लागत – ₹46.52 लाख
  • मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से भैंसासुर मंदिर तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण, अनुमानित लागत – ₹15.99 लाख
  • नखास क्षेत्र में हिचकी चाट की दुकान से चांदनी मैचिंग सेंटर तक तथा फलवाली गली के सामने से बेनीराम की पुरानी दुकान तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण, अनुमानित लागत – ₹26.70 लाख
  • नखास वार्ड में विसर्जन घाट से पूर्व सांसद केपी सिंह के मकान से होते हुए अनिल कुमार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण, अनुमानित लागत – ₹15.20 लाख

संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण कार्य:

  • कनवरिया प्रथम भाग संपर्क मार्ग – ₹31.90 लाख
  • कनवरिया द्वितीय भाग संपर्क मार्ग – ₹35.18 लाख

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ. कमलेश निषाद, अजय यादव, अजय सिंह, सभासद सतेंद्र सिंह मुन्ना, सभासद सिप्पिन सिंह, जय सिंह, चुनमुन सिंह, नंदलाल यादव, राजेंद्र मौर्य, बसंत प्रजापति, दीपक मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, जटाशंकर, शिवकुमार मौर्या सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

राज्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि नगरीय क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाए, जिससे आम जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


Related

डाक्टर 6629406323045102591

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item