वालेंटियर्स को प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_263.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान के वालेंटियर जिसने समर कैम्प में भाग लिया था, को प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन जौनपुर की एजुकेशन टीम सुरेश जी द्वारा अप्रैसिएशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बता दें कि संस्थान के वालेंटियर गर्मी के छुट्टियों में 21 दिन शैक्षिक रूप से पिछड़े बच्चों को गणित की ट्रेनिंग दी गयी थी। कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारना है। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक नितेश यादव, सेंटर हेड दिपेन्द्र, सेंटर को-ऑर्डिनेटर अत्येन्द्र, ख़ुशी, हिमांशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।