स्कूल चलो अभियान एवं नामांकन रैली का भव्य आयोजन
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के द्वितीय चरण के अंतर्गत शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय संयुक्त स्कूल चलो अभियान एवं नामांकन रैली का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरूनगर एवं कौशल्या देवी प्राथमिक विद्यालय हूसेपुर के संयुक्त तत्वावधान में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अभियान का नेतृत्व खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह एवं नोडल शिक्षक संकुल डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए श्री सिंह स्वयं अग्रिम पंक्ति में चलकर बच्चों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते रहे।
रैली में सिरकोनी ब्लॉक के एआरपी विक्रांत जायसवाल, विनय कुमार यादव, मनोज कुमार यादव सहित न्याय पंचायत नेहरूनगर के सभी प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक संकुल डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं अविनाश कुमार यादव भी सम्मिलित रहे। रैली गांव की मुख्य बस्ती से होते हुए प्रेरणादायक नारों एवं गीतों के साथ निकाली गई, जिसमें बच्चे और शिक्षक मिलकर लोगों को अपने 6 वर्ष की आयु के बच्चों का निकटतम परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने हेतु प्रेरित करते रहे।
रैली के माध्यम से क्षेत्रीय अभिभावकों को विद्यालयों की महत्ता, निःशुल्क शिक्षा, मिड-डे मील, वर्दी, किताबों की उपलब्धता जैसी सुविधाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने भी रैली का स्वागत करते हुए अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाध्यापकगण भगेलूराम, विनोद कुमार सिंह, राजकुमार यादव, धर्मराज, सुनील कुमार सिंह, संघमित्रा, अरुणा सिंह, शिवांकी सिंह, आस्था राजपूत तथा शिक्षकगण अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, अनिल कुमार, सूरज कुमार यादव, विनय कुमार, मनीष कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, शिप्रा सिंह का विशेष योगदान रहा।
शिक्षा मित्र आनन्द कुमार यादव, किरण श्रीवास्तव और अनुदेशक विजय प्रकाश पाल, मोहम्मद शाकिब की सक्रिय सहभागिता भी सराहनीय रही।
पूरे कार्यक्रम का संचालन न्याय पंचायत नेहरूनगर के नोडल शिक्षक संकुल डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।