5 से अधिक चालान लम्बित हैं तो निरस्त होगा वाहन का पंजीकरण
https://www.shirazehind.com/2025/07/5.html
जौनपुर। यातायात निदेशालय द्वारा ऐसे वाहन जिनके 5 या 5 से अधिक चालान हुए है, उनके डी0एल0 एवं आर0सी0 के सस्पेंड/निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जांच के दौरान वर्ष 2024-25 में ई-चालान साइट जौनपुर से 4253 ऐसे वाहन पाये गये जिन पर 5 या इससे अधिक चालान अभी भी पेंडिंग है। जिसके फलस्वरुप इनका आर0सी0 निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जायेगा। जनपद के सभी वाहन स्वामी को अवगत कराया गया कि जिनके भी वाहन पर 5 या इससे अधिक चालान हुए है और वह अभी तक जमा नहीं हुआ है तो उसे एक सप्ताह के अन्दर ही निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके वाहन का पंजीकरण/आरसी निरस्त करनें की कार्यवाही किया जायेगा।