मौत को दस्तक दे रही बिजली विभाग की लापरवाही
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_376.html
व्यस्ततम इलाके में खुला छोड़ा गया है विद्युत प्रवाहित तार
जौनपुर। जनपद में लोगों की समस्याएं बहुत हैं लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। समस्याओं का समाधान करने में सबसे लापरवाह विद्युत विभाग हो गया है। विभाग की लापरवाही से लोगों को सीधा मौत के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।
कारण है नगर के ओलन्दगंज चौराहे पर एक दुकान के बिल्कुल बगल में बिजली विभाग का तारों से भरा बॉक्स खुला पड़ा है। आम व्यक्ति का उस पर नजर न जाने के कारण कोई के हाथ से छु सकता है जिससे आम जनमानस को करंट भी लग सकता है।
इतना ही नहीं, कई अति व्यस्त इलाकों में जर्जर तार लटकने से लोगों के मौत का खतरा मंडरा रहा है। इन सभी समस्याओं के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। कई पशु मौत के घाट उतर गये हैं। इसके बावजूद भी विद्युत विभाग नींद में सो रहा है और अगले होने वाले बड़े हादसों का इंतजार कर रहा है।