ताजिया दफन से लौटते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आए तीन लोग, दो की मौत


जौनपुर।
 जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया दफन कर लौटते समय एक दुखद हादसा हो गया। ताजिया जुलूस में शामिल लोग जैसे ही वापस लौट रहे थे, तभी जुलूस में एक ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे तीन व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए।

स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई। तीसरे घायल का इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश देते हुए दोषियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने तथा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और विद्युत विभाग से भी जानकारी मांगी गई है कि उक्त क्षेत्र में तारों की ऊंचाई व सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।


Related

डाक्टर 3682159775327308266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item