ब्लॉक प्रमुख का भांजा अंशू यादव लापता, परिजनों में मचा कोहराम

खुटहन (जौनपुर)।  थाना खुटहन क्षेत्र के ग्राम खोभरिया पिलकिछा निवासी व खुटहन के ब्लॉक प्रमुख  बृजेश यादव के भांजे अंशू यादव (14 वर्ष) के अचानक लापता हो जाने से परिवारजनों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, अंशू दिनांक 06 जुलाई 2025 को दोपहर में अपनी रेंजर साइकिल से काला पैंट और लाल शर्ट पहने हुए घर से अकेले निकला था, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

परिजनों के अनुसार, अंशू का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है। संभावित रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लापता किशोर के परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाना खुटहन में भी दे दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक खुटहन, क्षेत्राधिकारी शाहगंज तथा मीडिया सेल ने आमजन से अनुरोध किया है कि यदि कोई सज्जन इस हुलिए का किशोर कहीं देखें तो तत्काल निम्न मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर सूचना देने का कष्ट करें:

📞 प्रभारी निरीक्षक खुटहन – 9454403618
📞 क्षेत्राधिकारी शाहगंज – 9454401629
📞 मीडिया सेल – 9454457684
📞 परिजन संपर्क – 9559622129

परिजनों ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अंशू के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित करें, ताकि उन्हें जल्द से जल्द उनका बच्चा मिल सके।


Related

डाक्टर 3495382831448580824

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item