अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_117.html
जौनपुर। थाना खेतासराय पुलिस को मंगलवार को अवैध हथियार रखने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कनवरिया गांव निवासी मंगला सिंह गौतम को .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा।
गिरफ्तारी थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में की गई। अभियुक्त को लेदरही की कच्ची सड़क से 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 134/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।