"शिक्षा में नवाचार की ओर कदम: डायट में प्रारंभ हुआ संदर्भदाताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण"
जौनपुर।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जौनपुर में एफ.एल.एन. (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) एवं एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक आधारित संदर्भदाता प्रशिक्षण का पांच दिवसीय सत्र मंगलवार को विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की गरिमामयी शुरुआत हुई।
अपने उद्घाटन संबोधन में प्राचार्य डॉ. शर्मा ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“शिक्षा के सतत सुधार के लिए शिक्षक प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। संदर्भदाता जिस समर्पण से प्रशिक्षण लेंगे, उसी गुणवत्ता से वे अपने संबंधित ब्लॉकों में उसे आगे बढ़ाएंगे।”
पाठ्यक्रम में हुए परिवर्तनों पर चर्चा
प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक एसआरजी कमलेश यादव एवं डायट प्रवक्ताओं ने सहभाग किया।
पूर्व एआरपी प्रशांत मिश्र ने बताया कि,
“एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में जो बदलाव किए गए हैं, वे बच्चों के लिए शिक्षण को अधिक रोचक और बोधगम्य बनाएंगे।”
कार्यक्रम में पूर्व एआरपी, एआरपी व केआरपी के रूप में बड़ी संख्या में अनुभवी संदर्भदाताओं की भागीदारी रही।
इस अवसर पर एआरपी विनोद सिंह, ऋषिपति, श्रीप्रकाश सिंह, रत्नेश, गिरीश सिंह, सुभाष तिवारी सिंह, राजमणि यादव, विनोद, देवमणि तिवारी सहित कई शिक्षा प्रेरक उपस्थित रहे।