जमीनी विवाद में महिलाओं के बीच मारपीट, चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_128.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौरसंड गांव में गुरुवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हो गई। स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की चार महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार प्रथम पक्ष की महिला गुफराना पत्नी तहसान और द्वितीय पक्ष की आफरीन पुत्री रमजान, साबरीन पुत्री रमजान व शाहजहाँ पत्नी नौसाद के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी।
थाना प्रभारी रवि प्रकाश मय टीम मौके पर पहुंचे और तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू में किया। चारों महिलाओं को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।