करंजाकला क्षेत्र का अधिकांश इलाका दो दिन से अंधेरे में, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
टूटे तार से बंद पड़ी परसनी फीडर की आपूर्ति, खेत सूखे, परेशान किसान
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसनी फीडर से जुड़े करंजाकला ब्लॉक के करीब सौ गांव पिछले दो दिनों से अंधेरे में डूबे हुए हैं। बुधवार से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं, खेतों की सिंचाई न होने से किसानों की धान की फसल संकट में आ गई है।
परसनी विद्युत उपकेंद्र से संचालित परसनी फीडर में पहले से ही अत्यधिक लोड है। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब नादियापारे फीडर से 50 से अधिक गांवों को काटकर परसनी फीडर में जोड़ा गया। बुधवार को परसनी गांव में फीडर का मुख्य तार गिर गया, जिसे गुरुवार को ठीक कर दिए जाने का दावा तो किया गया, लेकिन विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
शुक्रवार सुबह नौ बजे तक भी बिजली नहीं आई, जिससे मोबाइल चार्जिंग, जलापूर्ति, स्कूलों में पढ़ाई सहित अन्य जरूरी कार्य ठप हो गए हैं। लगातार ट्रिपिंग और बार-बार फाल्ट की समस्या भी ग्रामीणों की बड़ी चिंता बनी हुई है।
किसानों की चेतावनी— नहीं सुधरी व्यवस्था तो होगा आंदोलन
बिजली संकट से परेशान किसानों का कहना है कि अगर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई और बार-बार की ट्रिपिंग पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। उनका यह भी कहना है कि जो गांव हाल में नादियापारे फीडर से हटाकर परसनी फीडर से जोड़े गए हैं, उन्हें पुनः पुराने फीडर से जोड़ा जाए।
ग्रामीणों की मांगें:
- परसनी फीडर की त्वरित मरम्मत व आपूर्ति बहाल की जाए
- ट्रिपिंग की समस्या का समाधान हो
- ओवरलोड को कम करने के लिए अतिरिक्त फीडर से गांवों को जोड़ा जाए
स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही अब तक नहीं हुई। अब यह मामला स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में है और लोगों को उम्मीद है कि जल्द समाधान निकलेगा, वरना आंदोलन की राह तय है।