खेलने निकला किशोर घर नही लौटा, परिजन परेशान
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_16.html
जफराबाद।जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव का एक किशोर अपने हमउम्र बच्चों के साथ घुमने फिरने के लिये घर से निकला , और जब देर शाम तक घऱ नही वापस लौटा तो परिजन परेशान हो गये।
राजेपुर गांव निवासी नीरज गुप्ता ने बुद्धवार को जलालपुर थाने पर तहरीर दिया है कि उनका भतीजा शुभम गुप्ता 15 वर्ष गांव के बच्चों के साथ मंगलवार को घर से घुमने फिरने के लिये निकला था। परन्तु देर शाम तक वह घर नही लौटा। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पर पता नही चला तो उसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाई गयी।
थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।